संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Alone Status in Hindi

चित्र
जो भी पास था सब खो चुके हैं हम,  शायद इसीलिए बुरे हो चुके हैं हम।

Alone Status in Hindi

तन्हा ही सही खुद से लड़ तो रहा हूं, जिंदगी की किताब को पढ़ तो रहा हूं। #Yara

दिल की बातें।

तुम ना मिलती तो प्यार की शुरुआत ना होती। दिल छोड़कर ना जाती तो, आंखो से इतनी बरसात ना होती। उनसे गरीब हम ना होते तो तुम मिलते जरूर, तब  बिछड़ने की कोई बात ना होती। 

Miss You Dear

बिन यारा के अब हम रहे कैसे, गम जुदाई के हम सहे कैसे, दर्द दिल में हद से ज्यादा हो रहा है, पर सब खुश हैं तो हम कहे कैसे।

अलविदा शायरी, Miss You Dear

चित्र
 

याद शायरी

 अपने दिल के टुकड़ों को तोड़कर जी रहे हैं, आपकी खुशी के लिए अपने प्यार को छोड़कर जी रहे हैं, जान से भी ज्यादा जरूरत है उसकी फिर भी हम मुंह मोड़कर जी रहे हैं, बात मोहब्बत और इज्जत की है, इसीलिए सिर्फ यादों की चादर ओढ़ कर जी रहे हैं।

अलविदा शायरी

 तुम खुश रहोगी तो हम जी लेंगे। दिल के टुकड़ों को सी लेंगे, तन्हाई के आंसू भी हंस कर पी लेंगे।

Alone But Happy

तुम ना हुए मेरे तो क्या, मेरे यारा मैं सिर्फ तुम्हारा रहा।